जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी पुलिस थाने ने करी अवैध शराब तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई 


 मिठाईयों की आड़ में अवैध पंजाब निर्मित शराब की तस्करी करते 

 बन्द बॉडी कन्टेनर में 500 कार्टुन शराब व वाहन कन्टेर को  चन्दवाजी पुलिस ने किया जब्त

करीब 42 लाख रूपये है जब्तशुदा शराब की बाजार कीमत

चंदवाजी !जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल - II ( आई.पी.एस) ने आज जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब तस्करी की रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव व शिव कुमार भारद्वाज आरपीएस वृताधिकारी वृत जमवारामगढ के निर्देशन में उदय सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना चन्दवाजी व वाणिज्य कर विभाग की टीम द्वारा बन्द बॉडी कन्टेनर में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 500 कार्टुन शराब जब्त कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन कन्टेनर को जब्त किया है। जब्त शुदा शराब की बाजार कीमत करीब 42 लाख रूपये है
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही विवरण: दिनांक 20.12.2022 को वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त व थानाधिकारी थाना चन्दवाजी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये दौराने चैंकिग कन्टेनर नम्बर PB-65-BD-2137 में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के कार्टुन में शराब की बोतले भरी हुई मिली। वाहन कंटेनर को गहनता से चैक किया गया तो बन्द बॉडी कन्टेनर में कुल 500 कार्टुनों में 6000 हजार अंग्रेजी शराब की बोतलों को जब्त किया गया। अवैध अंग्रेजी शराब व परिवहन में प्रयुक्त बन्द बॉडी कन्टेनर को जब्त किया गया है। वाहन कन्टेनर के चालक व परिचालक के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीबद्ध कर टीम द्वारा मुलजिमान की गहनता से तलाश जारी है ।

टीम का विवरण

1 उदय सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना चन्दवाजी जिला जयपुर 2 हरिओम सहायक आयुक्त राज्य वाणिज्य कर विभाग जयपुर मय टीम 3 सोहन लाल स उ नि पुलिस थाना चन्दवाजी जिला जयपुर ग्रामीण 4 राजेन्द्र कुमार हैड कानि 346 पुलिस थाना चन्दवाजी जिला जयपुर ग्रामीण
5 रामस्वरूप कानि 1436 पुलिस थाना चन्दवाजी जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस टीम को पुरस्कार :-

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल - II द्वारा टीम के कार्य की सराहना करते हुए पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।