खुले बोरवेल को लोहे का ढक्कन लगाकर करवाया बंद
जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ में ग्राम पंचायत राहोरी सरपंच बदाम देवी शर्मा ने शनिवार को अपने पंचायत में ग्राम पंचायत राहौरी के राजस्व ग्राम रानियावास में शहीद स्मारक के पास ( हनुमानजी के मंदिर के पास ) 8 इंच बोरवेल को ढक्कन लगाकर बंद किया। राजस्व ग्राम राहोरी में मालियों की ढाणी में 8 इंच बोरवेल को ढक्कन लगाकर बंद किया।जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो, इस नेक काम पर सभी ग्रामीणों ने सरपंच के काम की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दोरान सरपंच बदाम देवी शर्मा ने सभी से निवेदन किया की कोई भी व्यक्ति खुला बोरवेल , कुआं खुला ना छोड़े अगर आस- पास खुला दिखे तो सूचित करे या फिर उसे ढके ।