सम्मान समारोह को लेकर हुई तैयारी बैठक

सुजानगढ़ (नि.सं.)। महात्मा ज्योतिबा फूले सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान की स्थानीय इकाई की मीटिंग का आयोजन किया गया। रेलवे फाटक संख्या 3 के पास स्थित बालाजी मंदिर में आयोजित बैठक में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष बाबूलाल कारोड़िया ने बताया कि 10वीं, 12वीं कक्षाओं में 85 प्रतिशत या अधिक, कॉलेज स्तर पर 75 प्रतिशत और उससे अधिक, सत्र 2021-22 में बीएड, एम.एड., वकालत, चिकित्सा, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में डिग्री हासिल करने वाले, खेलकूर में जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार समाज सेवा करने वालों को भी सम्मानित किया जायेगा। बैठक में संरक्षक डॉ. कन्हैयालाल मारोठिया, हेतराम तंवर, रामपाल यादव, हंसराज तंवर, विक्रमसिंह चोबदार, मुकेश सांखला, भंवरलाल टाक, एडवोकेट नवरतन, सुनील टाक, कन्हैयालाल यादव, महेश तंवर सहित अनेक समाज बंधु मौजूद रहे।