25 दिसंबर को होगी सामान्य ज्ञान और निबंध प्रतियोगिता

25 दिसंबर को होगी सामान्य ज्ञान और निबंध प्रतियोगिता


जयपुर टाइम्स

चौमूं। महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान के तत्वावधान में आगामी 25 दिसंबर को सैनी समाज सभा भवन में सामान्य ज्ञान और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सोमवार को इस प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने किया।

मंत्री गहलोत ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सिंगोदिया, परीक्षा संयोजक मदनलाल मालेरिया, भंवरलाल पापटवाण और समाजसेवी प्रवीण सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संस्थान ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। अध्यक्ष सिंगोदिया ने बताया कि प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, वाद-विवाद और निबंध लेखन शामिल हैं। यह आयोजन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।