Organized weekly review meeting of the work of various departments All departments should work with mutual coordination: District Collector

Organized weekly review meeting of the work of various departments All departments should work with mutual coordination: District Collector


सवाई माधोपुर, 3 जुलाई। आवश्यक सेवाओं पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग की प्रगति समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियन्ता अशोक कुमार बुजेटिया को जिले में आगामी दिनों में बरसात के मौसम में होने वाली समस्याओं का तत्काल प्रभाव से समाधान करते हुए विद्युत सप्लाई सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता को विद्युत विभाग के लाईनमैनों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करवाने के निर्देश भी प्रदान किए।
उन्होंने बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रूपनारायण बैरवा को बरसात के मौसम को देखते हुए शहर की सड़कों में हो रहे गड्ढ़ो से उत्पन्न होने वाली जलभराव की समस्याओं की मॉनिटरिंग कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना के तहत संबंधित विभागीय अधिकारी से आपसी समन्वय स्थापित कर शहर के सार्वजनिक स्थानों, राजकीय कार्यालयों का सौन्दर्यकरण करवाने के निर्देश भी अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को प्रदान किए।
इसके साथ-साथ जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्हांेंने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभांवित किया जाए।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज पैंडिंग प्रकरणों का समय पर करे निस्तारण:- जिला कलक्टर ने बैठक में विभागवार सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज पैंडिंग प्रकरणों की जानकारी लेकर पोर्टल पर दर्ज 60 दिन पुराने प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिन विभागों में सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों में बढ़ोत्तरी हुई है उन्हें शीघ्र प्रकरणों के समाधान करने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, एडीपीएस रूबी अंसार, जिला शिक्षा अधिकारी नाथूलाल खटीक, उप निदेशक उद्यान चन्द्रप्रकाश बढ़ाया, अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सीताराम मीना सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 3 पीआरओं 3 साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।