भू-माफियाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर वार्ड 07 के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

भू-माफियाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर वार्ड 07 के लोगों ने सौंपा ज्ञापन


 चूरूः भू-माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को वार्ड 07 के लोगों ने योगेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एएसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वार्ड नंबर 07 चूरू में एक विवादित नोहरा है, जिसका जोधपुर न्यायालय में विचाराधीन मामला चल रहा है। ज्ञापन में बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे कैंपर गाड़ी में सवार होकर 7-8 व्यक्ति आये और उस विवादित नोहरे के ताले तोड़ लिये गये, तब प्रार्थी मौके पर पहुंचा तो उन लोगों को बताया कि इस विवादित नोहरे का मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं। प्रार्थी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना नाम दिनेश मस्करा पुत्र चिरंजीलाल मस्करा महनसर, जिला-झुंझुनू बताया। इस दौरान उनके साथ विनोद राजोरिया, शिवकुमार शर्मा सहित 5-7 अन्य व्यक्ति भी थे। इस दौरान दिनेश मस्करा ने धमकी दी कि उक्त नोहरे पर मैं कब्जा करूंगा और किसी ने विरोध किया तो उनको गोली मार दूंगा और गाड़ी में डालकर ले जाऊंगा। गौरतलब हैं कि आरोपियों ने कहा कि उन्होंने महनसर, बिसाऊ, झुंझुनू सहित मुंबई, कोलकाता में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है। प्रार्थी ने बताया की उन्होंने कपड़ों के अन्दर पिस्टल छूपा रखी थी। मामले का पता चलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और मैंने पुलिस को बुलाने का कहा तो वो लोग कैंपर गाड़ी लेकर हथियार लहराते हुये भाग गये। प्रार्थी ने बताया कि इससे पूर्व भी उस विवादित संपत्ति को लेकर भू- माफियाओं और जनता के बीच एकबार खून खराबा हो चुका है और विरोध करने वालों पर एससी-एसटी का झूठा मुकदमा, प्राणघातक हमला भी करा देते हैं। इसी मामले को लेकर आज वार्ड वासियों ने उक्त भू-माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर एएसपी से वार्ता की। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में योगेंद्र शर्मा, एडवोकेट जय प्रकाश शर्मा, इरशाद खान, मुबारक अली, श्रवण, राजकुमार, विनोद, दीपक, दिनेश शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।