मुख्य बाजारों में सड़क निर्माण कार्य पड़ा है 25 दिनों से बंद...

मुख्य बाजारों में सड़क निर्माण कार्य पड़ा है 25 दिनों से बंद...


आम जनता, वाहन चालक और व्यापारी हो रहे परेशान, दो कामों के लिए अलग-अलग लेबर टीमें नहीं होने से हो रही दिक्कत
सुजानगढ़ (नि.सं.)। शहर के मुख्य बाजारों में बन रही सड़क निर्माण का कार्य बीच में ही लटक जाने से जहां एक तरफ व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आम लोगों और वाहन चालकों के लिए भी टूटी सड़कें परेशानी का सबब बनी हुई है। दरअसल बस स्टेंड से लेकर शास्त्री प्याउ तक तो सड़क का निर्माण हो गया है। जबकि दूसरे कार्य के तहत शास्त्री प्याउ से मुख्य बाजारों, गांधी चैक, लाडनू बस स्टेंड होकर कोर्ट परिसर तक सड़क बननी थी। लेकिन सड़क का निर्माण कार्य जब शुरू हुआ, तो न्यायालय परिसर से लेकर लाडनू बस स्टेंड स्थित यंग्स क्लब तक तो सड़क का निर्माण धड़ाधड़ किया गया। उसके बाद करीब 25 दिन से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन सड़क निर्माण कार्य बंद पड़ा है। 
 जितनी सड़क बनी, उस पर धूल ही धूल बिछी होने के कारण व्यापारियों की दुकानों में रखा सामान दिनभर खराब होता रहता है। कुछ व्यापारियों ने बताया कि हम लोग विरोध तो नहीं कर सकते, लेकिन हकीकत यही है कि जब सड़क बनी थी, तब रोज पानी डाला जाता था, अब पानी नहीं डालने से दिनभर धूल उड़ती है और हम परेशान होते हैं। 
 आरएलपी नेता बाबूलाल कुलदीप ने कहा कि सड़क का कार्य जिस गति के साथ शुरू हुआ था, उससे अगर निरंतर चलता तो, मुख्य बाजारों और गांधी चैक में सड़क बन चुकी होती, इसलिए हमारी मांग है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग जल्द से जल्द काम शुरू करे, ताकि होली के त्यौंहार पर कम से कम गांधी चैक तक तो सड़क सही हो।
 ज्ञात रहे कि 11 दिसंबर 2022 को इस सड़क निर्माण कार्य का विधायक मनोज मेघवाल व सभापति निलोफर गौरी ने शिलान्यास करके शुभारंभ किया था और करीब 490 लाख रूपये की लागत से काम होना है। दूसरी ओर निर्माण के दौरान ही लाडनू बस स्टेंड पर सड़क का एक बड़ा टुकड़ा बाकी छोड़ दिया गया है, जहां पर आमने-सामने वाहन आते ही दिक्कत खड़ी हो जाती है। फिलहाल शासन-प्रशासन के लोग इस मामले में चुप हैं और सड़क का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग का जवाब भी इस मामले में चैंकाने वाला लगता है कि एक ही अच्छे लेबर्स की टीम दूसरे काम में लगी हुई थी, जो वहां से फ्री हो गई है और बाजारों में काम शुरू होने वाला है। जबकि दोनों कार्यों के टेंडर और दोनों काम ही अलग-अलग हैं। 

इनका कहना है - 
 करीब 20-25 दिनों से सड़क का काम बंद है, क्योंकि स्टेशन रोड़ पर सड़क का काम चालू था, जो अब पूरा हुआ है। एक ही टीम के लेबर लोेग यहां पर काम कर रहे हैं, अब यहां से टीम फ्री हो गई, तो जल्दी ही बाजारों वाली सड़क में इंटरलोकिंग का काम शुरू हो जायेगा। जल्दी ही बाजारों की सड़क का काम भी वापस शुरू होने वाला है। मोहित पाराशर, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सुजानगढ़