अणुव्रत समिति के द्वारा गोष्ठी का हुआ आयोजन 

अणुव्रत समिति के द्वारा गोष्ठी का हुआ आयोजन 

चूरू। अणुव्रत समिति चूरु द्वारा अणुव्रत के 75 स्थापना दिवस के उपलक्ष में चूरू में एक गोष्ठी का आयोजन मुनि पृथ्वीराज जी महाराज कथा मुनि श्री जयकुमार के सानिध्य में किया गया था, जिसका शीर्षक था "अणुव्रत एवं सौहार्द"। गोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री तेजकरण जी सुराणा तथा अध्यक्षता डॉ एम एल श्यामसुखा द्वारा की गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत समिति की महिलाओं द्वारा अणुव्रत गीत का संगान करके किया गया था, इसके बाद राज जैन ने महाराज के सानिध्य में गीतिका प्रस्तुत की। समिति के अध्यक्ष रचना कोठारी ने मुख्य अतिथि तेजकरण सुराणा के जीवन एवं उपलब्धियों के बारे में सभी को बताया, मंत्री ताहिर खान ने विशिष्ट अतिथि कुसुम लुनिया का संदेश वाचन किया। इसके बाद एडवोकेट हकीम अहमद खान, निर्मला मंडावेवाला, डॉक्टर जेबी खान अपने विचार प्रस्तुत किए। अध्यक्षीय उद्बबोधन के रूप में डॉ एम एल श्यामसुखा ने मुख्य अतिथि की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि तेजकरण सुराणा ने अपने विचारों से सबको अवगत कराया, उसके बाद समिति के द्वारा मुख्य अतिथि का मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विनोद बांठिया एवं जिला शिक्षा अधिकारी निसार अहमद खान ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में राज जैन, महेंद्र जी बछावत, संजय बरडिया, अशोक सुराणा, रवि दाधीच, राजीव शर्मा, प्रेम सिंह राठौड़, शुभकरण कोठारी, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष नरेंद्र कोठारी, राजकुमार हीरावत, महेंद्र बच्छावत, शशि कोठारी, लक्ष्मी कोठारी उपस्थित थे, कार्यक्रम के बाद सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था थी। कार्यक्रम का संचालन कमल कोठारी द्वारा किया गया था।
समिति की अध्यक्ष रचना कोठारी व मंत्री ताहिर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।।