मदरसों की अधारभूत संरचनाओं का विकास वर्तमान की आवश्यकता- चैपदार

मदरसों की अधारभूत संरचनाओं का विकास वर्तमान की आवश्यकता- चैपदार


राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चैपदार ने स्मार्ट कक्षाओं का किया उद्घाटन
चूरू। राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चैपदार ने कहा है कि मदरसों की अधारभूत संरचनाओं का विकास वर्तमान की आवश्यकता है। चैपदार शनिवार को मदरसा इस्लामिया नुरुल उलूम छीम्पानख् मदरसा इस्लामिया नुरुल उलूम छीम्पान में स्मार्ट कक्षाओं के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा का विकास हो इसलिए ही सरकार ने  राजस्थान के कुल 5656 मदरसा शिक्षा सहयोगियों को शिक्षा अनुदेशक बनाया गया है जिसमें चूरू जिलें के 126 शिक्षा अनुदेशक भी सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप राजस्थान के मदरसों में आधुनिक शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा मदरसों में कम्प्यूटर एवं स्मार्ट कक्षाएं भी स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसों में कक्षा-कक्ष का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया ने कहा की प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के मदरसों को माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया जाना चाहिए तथा मदरसों में उच्च स्तरीय आधुनिक शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा की मदरसों में नामांकन बढाने हेतु भी हर सम्भव प्रयास किया जाना चाहिए। 
कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान ने शाब्दिक स्वागत किया।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हाजी शमशाद खां जाबासर, पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, कांग्रेस नेता आसाराम सैनी, मदरसा सदर व पूर्व सभापति चांद मोहम्मद छिंपा, कार्यक्रम अधिकारी मुकेश धनखड़, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोखर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आसिफ खान, मदरसा सचिव गुलाम रसूल छीम्पा, साबीर खान राणासर थे। इस अवसर मदरसा प्रधानाध्यापक शबनम मोयल, असलम खान दोलतखानी, मदरसा शिक्षा अनुदेशक संघ जिला अध्यक्ष अमजद खान, पार्षद प्रतिनिधि अजीज खान दिलावरखानी, पार्षद प्रतिनिधि आसिफ निर्वाण, मोहम्मद रफीक चैहान, जावेद अली, उस्मान गनी, इमरान बी खान, ज्योति सिंह, दीपिका सेन, लाल खान, अयूब खान, मुस्ताक खान, आबिद भाटी, तौफीक खान, आबिद खान, तौफीक तारानगर, रहीम खान, लियाकत खान, राशिद खान, इकबाल खान, वसीम खान, शाहरुख खान,  हुसैन खान शोभासर, इकबाल खान, मोहसीन खान, नदीम खान, मदनलाल सैनी, नदीम राईन, अरशद रतननगर, शोयल खान, हेमन्त सैनी, शोयब खान, दीपेश शर्मा, अनिश खान आदि ने मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष चैपदार का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट सद्दाम हुसैन व इदरीश राज ने किया। मदरसा सदर हाजी चांद मोहम्मद छीम्पा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।