विधायक से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल

सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्टेशन रोड के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल रात को विधायक मनोज मेघवाल से मिला। नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने विधायक को बताया कि राठी हॉस्पिटल से आगे शास्त्री प्याऊ तक डामर सड़क बनाना प्रस्तावित है। जबकि हमारी मांग है कि बस स्टैंड से शास्त्री प्याऊ तक सीमेंटेड सड़क ही बनाई जावे, ताकि व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। विधायक मनोज मेघवाल ने जल्दी ही अधिकारियों से बात कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान पराग बुगालिया, विनोद टेलर, कमल दाधीच, गौतम, दीपक प्रजापत, चंपालाल प्रजापत, हनुमानाराम डूडी, प्रदीप दर्जी, भागीरथ बिरड़ा, ओमप्रकाश, राजकुमार पारीक, मनोज पारीक सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।