रोटरी क्लब अलवर ने सेनेटरी पैड का किया वितरण 

रोटरी क्लब अलवर ने सेनेटरी पैड का किया वितरण 

अलवर। रोटरी क्लब अलवर का परमानेंट प्रोजेक्ट "सहचरी" वूमेन हाइजीन हेतु रोटरी क्लब अलवर का  प्रॉजेक्ट रोटेरियन महिलाओं के द्वारा क्लब की ओर से आयोजित किया किया जाता हैं। कॉर्डिनेटर शालिनी आहूजा ने बताया कि  इसमें हर माह अलवर में अलग अलग स्थानों में बस्तियों पर जाकर सेनेटरी पैड स्लम एरिया में वूमेन हाइजीन के उद्देश से वितरित किए जाते हैं। आज डी ब्लॉक पार्क हसन ख़ान मेवात नगर में किया गया जिसमें महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन के उपयोग एवं स्वच्छता पर जानकारी दी। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से क्लब के द्वारा लाभार्थी महिलाओं को 100 सेंटरी नेपकिन का वितरण करते हुऐ उन्हे वूमेन हाइजीन हेतु जानकारी दी गई। क्लब की सचिव नीलू जैन ने बताया कि आज के कार्यक्रम की स्पॉन्सर रंजना गुप्ता रही। आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया जिसमें कॉर्डिनेटर शालिनी आहुझा, सचिव नीलू जैन, कोषाध्यक्ष बबीता खंडेलवाल, रोटेरियन अणु मित्तल, रंजना गुप्ता, रोटरेक्ट अध्यक्ष निष्ठा नारंग, रोट्रेक्टर प्रिया आदि मौजूद रहे 
बताया की आज के कार्यक्रम में सभी उपस्थित लाभार्थी महिलाओं को क्लब के उद्देश्य स्वच्छ रहो स्वस्थ्य रहो के लिए जागरुक करते हुऐ अच्छे स्वस्थ्य के लिए कामना की गई।
कार्यक्रम के अंत में स्पोंसर रंजना गुप्ता को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्डिनेटर शालनी आहूजा ने अपना समय का सभी रोटरी परिवार क्लब की ओर से आभार व्यक्त किया।