जिला कलक्टर ने किया जयसमंद नहर की साफ सफाई कार्य का निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया जयसमंद नहर की साफ सफाई कार्य का निरीक्षण

 साफ-सफाई कार्य से बदलने लगा नहर का स्वरूप

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नटनी का बारा से जयसमंद बांध तक आने वाली नहर (फ्लोर चैनल) के सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे साफ-सफाई व लेवलिंग तथा मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि नहर की साफ-सफाई लेवलिंग व मरम्मत कार्य तकनीकी मापदंडों के के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि 15 फरवरी तक इस कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने कार्य पर प्रभावी मॉनिटरिंग रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार इस कार्य हेतु फण्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता संजय खत्री ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ जितद्र कुमार सोनी ने फ्लोर चैनल की लेवलिंग मरम्मत व साफ-सफाई कार्य के लिए डीएमएफटी फंड से 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत किए थे जिसके तहत यह कार्य चल रहा है। साथ ही उन्होंने इस कार्य हेतु आवश्यकतानुसार फण्ड उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि वर्षों से इस नहर में मिट्टी, झाडियां व अन्य अवरोध उत्पन्न हो गए थे जिसकी साफ-सफाई निरन्तर प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि नहर की साफ-सफाई की वजह से विगत वर्षो ऋतु में जयसमंद झील में कई वर्षो बाद पानी आया था। इस दौरान सिंचाई विभाग की तकनीकी टीम एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जयसमंद बांध के पाल के सौन्दर्यकरण कार्य का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने यूआईटी द्वारा कराए जा रहे जयसमंद झील की पाल के सौन्दर्यकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पाल के सौन्दर्यकरण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने निर्देश दिये कि पाल का वास्तविक स्वरूप यथावत रखते हुए इस कार्य को करे। फूलों के पौधे आदि लगाए। पाल को इस तरह तैयार करे कि पर्यटकों का मन मोह लेवे। इस कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करे।