जिला व्यापार महासंघ ने व्यापारी के साथ हुई ठगी के विरोध में सौंपा ज्ञापन
अलवर। जिला व्यापार महासंघ अलवर के प्रतिनिधि मंडल ने महासंघ के जिलाध्यक्ष रमेश जुनेजा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को एक ज्ञापन व्यापारी पवन जैन के साथ ऑनलाइन हुई ठगी के विरोध में सौंपा
25 दिसंबर को व्यापारी पवन जैन मैसेज अमित चंद्रा टैक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड अलवर का बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा अरावली विहार शाखा में है उपरोक्त फर्म के अकाउंट में से दिनांक 25-12 -22 को 19 लाख 13 हज़ार की रकम चार बार में बैंक खाते से निकाली गई । निकाली गई रकम का कोई ओटीपी व्यापारी के पास नहीं आया, ना ही उसके मेल आईडी पर कोई सूचना आई। जिस वक्त रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ उस वक्त मोबाइल कंपनी द्वारा व्यापारी का मोबाइल भी बंद कर दिया गया जिससे मोबाइल कंपनी लिप्तता अधिक नजर आ रही है । व्यापारी को जब इसका पता चला तो उन्होंने 26-12-22 को बैंक को सूचना दी एवं अरावली विहार थाने में रिपोर्ट करा दी, लेकिन अभी तक उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
आए दिन हो रही ऑनलाइन ठगी से व्यापारी और आमजन की मेहनत की कमाई ठगों के पास जा रही है ठगों के हौसले बुलंद है जिससे व्यापारी एवं आमजन में दहशत है कारोबार एवं व्यवसाय करना दूभर होता जा रहा है
ज्ञापन में मांग की गई की ठगी करने वाले गिरोह , बैंक कर्मियों एवं मोबाइल कंपनी की मिलीभगत की जांच कर सभी आरोपियों पर जल्द कार्यवाही कर व्यापारी की पूंजी वापस दिलवाई जाए।
7 दिवस के अंदर अगर सभी दोषी नही पकड़े जाते तो जिला व्यापार महासंघ ,आमजन को लेकर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा
महासंघ के महामंत्री मुकेश विजय ने बताया की पुलिस अधीक्षक द्वारा इस खुलासे का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही मुजरिम गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में मंत्री मुकेश विजय, ठाकुरदास भोजवानी , रवि जुनेजा, अशोक गुप्ता, अनिल खंडेलवाल एवं अन्य व्यापारी गण मौजूद थे।