खेल मैदान में गंदगी फेंकने वालों को किसी भी परिस्थिति में नहीं बख्सा जाएगा: जिला कलक्टर जिला कलक्टर ने किया खेल मैदान का निरीक्षण

 खेल मैदान में गंदगी फेंकने वालों को किसी भी परिस्थिति में नहीं बख्सा जाएगा: जिला कलक्टर जिला कलक्टर ने किया खेल मैदान का निरीक्षण



सवाई माधोपुर, 19 अप्रैल। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने मंगलवार को दशहरा मैदान स्थित जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र स्टेडियम का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्टेडियम की व्यवस्थाएं देख कर आगामी कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में खेलने व भ्रमण के लिए आने वाले खिलाड़ियों, बुजुर्गों, महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वॉकिंग ट्रेक के दोनों ओर प्रकाश की उचित व्यवस्था, बैठने हेतु बैंच लगवाने, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालयों की सुविधा, दो ओपन जिम, योग स्थल के लिए प्लेटफॉर्म, पेयजल के लिये बोरिंग, स्टेडियम में बैठने के लिए सीढ़ियों की मरम्मत करवाने, मुख्य द्वार के सौन्दर्यीकरण के कार्य करवाने के निर्देश संबधित अधिकारियों को प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण खेल मैदान में छायादार पौधे लगवाने के निर्देश भी दिए।
जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने बताया कि खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी द्वारा जिला खेल अधिकारी कार्यालय के बकाया बिजली बिल एक लाख 86 हजार रूपए एवं खिलाड़ियों की खेल यूनिफॉर्म सहित खेल उपकरणों के लिए 31 हजार रूपए का नकद सहयोग प्रदान करते हुए भविष्य में भी जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
खेल मैदान में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही:- जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि दशहरा मैदान शहर के नागरिकों एवं बच्चों के लिए खेलने व घूमने का स्थान है। खेल परिसर में गंदगी फेंकने वालों को किसी भी परिस्थिति में नहीं बख्सा जाएगा। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना को खेल मैदान की चारदीवारी के पास स्थित कचरा फैलाने वाले गृह स्वामियों से जुर्माना राशि वसूलने के निर्देश दिए।
समिति बनाकर की जाएगी कार्यो की निगरानी:- जिला कलक्टर ने दशहरा मैदान में योग एवं घूमने वाले वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की दशहरा मैदान विकास समिति के नाम से समिति बनाने का आग्रह किया है ताकि उनके माध्यम से खेल मैदान में होने वाले कार्यो की समय-समय पर निगरानी भी हो सकें। खेल मैदान में बेहतर खेल सुविधाएं विकसित करने के सुझाव भी उनके माध्यम से जिला कलक्टर कार्यालय को मिल सकें।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीणा, सहायक अभियंता नगर परिषद नीलम कोठारी, विद्युत विभाग के सहायक/कनिष्ठ अभियंता, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।