सर्वोदय वाटिका में 581 जोड़ों का विशाल सामाजिक समरसता महायज्ञ समारोहपूर्वक सम्पन , नावाँ के पूर्व विधायक विजयसिंह चौधरी,परबतसर पूर्व विधायक मानसिंह ने दी महायज्ञ में आहुतियां
कुचामनसिटी।
जाति कोई ईंटो की दीवार नही है या कोई काँटो का तार नही है।जो हिंदुओं को आपस मे मिलने से रोक सके।जाति एक धारणा है जो मन की अवस्था है।ये बात डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने बिलकुल सटीक कही थी आज रविवार को एक बार फिर चरितार्थ हुई।रविवार को कुचामन
शहर के स्टेशन रोड़ पर स्थित त्रिसिंगिया के पास सर्वोदय वाटिका में प्रातः 10 बजे से कृषिदूत विश्व विकास फाउंडेशन व भीम युवा शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में श्री निम्बाकचार्य व श्री श्री 1008 ओमदास महाराज के सानिध्य में सर्वसमाज द्वारा 581 जोड़ों का विशाल सामाजिक समरसता महायज्ञ सफलतापूर्वक समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्री 1008 श्री ओमदास जी महाराज, संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम,नावाँ के पूर्व विधायक विजयसिंह चौधरी,परबतसर के पूर्व विधायक मानसिंह, कृषिदूत विश्व विकास फाउंडेशन के कार्यकारी सदस्य व सामाजिक समरसता महायज्ञ सदस्य राकेश चौधरी,कार्यक्रम संयोजक प्रमोद आर्य,टेगौर एजुकेशन ग्रुप चैयरमैन पूर्णसिंह रणवा की गरिमा की उपस्थिति में हुआ।राकेश चौधरी ने बताया कि इस महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य सर्व हिन्दू समाज को एक मंच पर बिठाकर महायज्ञ में एक साथ आहुतियां दिलवाना,हिन्दू समाज मे सभी जातियों को एक मंच पर संगठित करना, आपसी मतभेद भूलकर प्रेमभाव को बढ़ावा देना था। जिसमें हिंदू एकता की मिसाल कायम होने के साथ-साथ हिन्दू समाज को मजबूती प्रदान करने के लिये इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया है। कार्यक्रम 151 कुंडो पर 581 जोड़ें विराजमान हुए जिन्होंने महायज्ञ में आहुतियां दी। कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू समाज में सामाजिक समरसता को मजबूती व संगठित करने के लिये किया गया जिसमे राष्ट्रीय स्वयं संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम का सानिध्य प्राप्त हुआ।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन करवाने में सर्व हिन्दू समाज का योगदान रहा। कार्यक्रम संयोजक प्रमोद आर्य ने बताया कि इस प्रकार का कार्यक्रम पूरे राजस्थान में अभूतपूर्व कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें प्रत्येक जाति को एक जाजम पर जोड़कर अनूठा उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम स्थल पर गणमान्य नागरिकों का काफी जमावड़ा रहा।महायज्ञ में पहुँचकर आहुतियां दी।पूर्व विधायक विजयसिंह चौधरी,परबतसर विधायक प्रतिनिधि तिलोकाराम गावड़िया, पूर्व विधायक मानसिंह,कृषिदूत विश्व विकास फाउंडेशन पदाधिकारी राकेश चौधरी,पार्षद अनिल मेड़तिया,सुरेन्द्र सिंह कासेड़ा,डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा युवा नेता व बरांगना सरपंच हनुमान चौधरी,ओमसिंह लिचाना,सोहन लाल सुंडा,गणेश घोटिया,सीताराम चौधरी,पदमपुरा सरपंच मोहनराम किरडोलिया, समाजसेवी राजकुमार फौजी,मनीष व्यास नावाँ,मनोहर सिंह रूपपुरा सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने महायज्ञ में हिस्सा लेकर आहुतियां दी। ये बेहद ही ऐतिहासिक व भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जो राजस्थान का ऐसा पहला कार्यक्रम था। जिसमें आज आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ प्राप्त किया।साथ ही महायज्ञ के बाद महा प्रसादी का भी लाभ उठाया। कार्यक्रम सह संयोजक टीम में चुन्नीलाल कुमावत, बजरंग सिंह लिचाना,अनिल सिंह मेड़तिया, खेताराम सिसोदिया, आनंद सेठी, सीताराम कुमावत, सुरेश गुर्जर,बलदेव राम मंडा,राजकुमार बारूपाल, सुरेश गावड़िया, कैलाश बारिया, प्रेम प्रकाश बारूपाल, विनोद आर्य, संजय गौड़, महिपाल सिंह हरनावा व अनिल शर्मा सहित हिन्दू समाज के अनेक युवा कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा।