मुख्य सड़कों पर जलभराव से जनजीवन प्रभावित, जल्द समाधान की मांग नगर परिषद और पीएचडी विभाग पर लापरवाही के आरोप
जयपुर टाइम्स
सरदारशहर। नगर परिषद क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर जलभराव ने आमजन के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर दी है। कच्चा बस स्टैंड से अशोक स्तंभ जाने वाली सड़क पर एसबीआई बैंक के पास पाइपलाइन लीकेज के कारण पानी जमा हो गया है, जिससे वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों को कठिनाई हो रही है। गड्ढों और टूटी सड़कों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय नागरिकों का आक्रोश
दुकानदार प्रदीप जांगिड़ ने बताया कि जलभराव के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा खराब हो चुका है। नागरिकों ने कई बार नगर परिषद और पीएचडी विभाग को ज्ञापन सौंपा है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस उपेक्षा से आक्रोशित स्थानीय लोग आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
जल्द समाधान का आश्वासन
नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी और आयुक्त भगवान सिंह ने आश्वासन दिया है कि पाइपलाइन लीकेज को जल्द ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएचडी विभाग और नगर परिषद मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे। इसके साथ ही निजी घरों के पानी कनेक्शन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
प्रमुख जलभराव क्षेत्र
चूरू जिला मुख्यालय मार्ग, बहादुर सिंह कॉलोनी, नवजीवन हॉस्पिटल, सब्जी मंडी, श्रीराम मंदिर और रेलवे स्टेशन के आसपास जलभराव आम समस्या बन गया है।
स्थायी समाधान की योजना
एसडीएम दिव्या चौधरी ने हाल ही में नगर परिषद का निरीक्षण कर जलभराव और सफाई व्यवस्था पर चर्चा की। आयुक्त भगवान सिंह ने कहा कि स्थायी समाधान के लिए विस्तृत योजना तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा।
जनता को अब प्रशासन से शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई की उम्मीद है।