पशु चिकित्सा अधिकारियों का प्रांतीय अधिवेशन हुआ आयोजित

पशु चिकित्सा अधिकारियों का प्रांतीय अधिवेशन हुआ आयोजित
पशु चिकित्सा अधिकारियों का प्रांतीय अधिवेशन हुआ आयोजित

सीकर। भारतीय पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन शनिवार को गोरियां में वेटरनरी कॉलेज में आयोजित हुआ। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारी शामिल हुए।

संघ के पवन कुमार जोशी ने बताया कि कार्यक्रम राजस्थान गोसेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष महंत दिनेश गिरी महाराज, पालवास पीठाधीश्वर महंत चंद्रमादास महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष वेटरनरी एसोसिएशन चेयरमैन भारतीय पशु चिकित्सा परिषद डॉ. उमेश शर्मा थे।

इसके साथ ही कार्यक्रम के सम्मानित सदस्य प्रिंसिपल साइंटिस्ट एनआरसी हिसार डॉ.नवीन शर्मा व उप निदेशक डॉ. गोविंद राम चौधरी कुचामन सिटी थे। अधिवेशन के दौरान सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर विचार व्यक्त किए गए।