उदयपुरवाटी में निकली ईशर गणगौर की शाही सवारी..
नवविवाहित महिलाओं व युवतियों ने ईशर गणगौर की पूजा अर्चना कर मांगा शोभाग्यवती का वरदान..
उदयपुरवाटी कस्बे में धूमधाम से निकली ईशर गणगौर।
उदयपुरवाटी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से निकली ईशर गणगौर की सवारी,कस्बे में भाजपा नेता कुबेर सिंह शेखावत के घर से निकली ईशर गणगौर की शाही सवारी।नवविवाहिता महिलाओं की ओर से ईसर गणगौर की पूजा अर्चना की जिसके बाद गाजेबाजे से ईसर गणगौर की शाही सवारी कस्बे के मुख्य बाजार से शाही लवाजमे के साथ निकाली गई। ईशर गणगौर की शाही सवारी कुबेर सिंह शेखावत के घर से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस बस स्टैंड से उदयपुरवाटी पुलिस थाने पहुंची उसके बाद थाना अधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह ने पूजा अर्चना की गईं उसके बाद शहर के मुख्य बाजार होते हुए 5 बती पर पहुँची जंहा पर नवविवाहित महिलाओं ने ईशर गणगोर की पूजा अर्चना कर नेक दिया। इस दौरान नवविवाहिता महिलाओं की ओर से गणगौर की जगह जगह पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा की गई। गणगौर सवारी के साथ कस्बे में मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें उदयपुरवाटी कोट नांगल इंद्रपुरा बागोरा सहित आसपास के दर्जनों गांव ढाणियों से भारी संख्या में महिला पुरुष गणगौर की शाही सवारी देखने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। वही लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की। वही देर शाम तक पुलिस प्रशासन की ओर से भी मेले में अच्छी व्यवस्था बनाए रखते हुए चप्पे-चप्पे पर गणगौर शाही सवारी के दौरान पुलिस के जवान तैनात रहे।इस बार बारिश में बिघते हुए महिलाओं ने पूजा अर्चना की। शाही सवारी के दौरान ज्ञान सिंह,इंद्र सिंह,राजपाल सिंह,गजेंद्र सिंह पार्षद,राजेन्द्र सिंह,शिवपाल सिंह,देवराज सिंह,शिवराज सिंह,प्रियतम सिंह शेखवात, दिनेश सिंह,धीमा,सचिन चौबे,विकास महर्षि,उमेश महर्षि,शंकर सिंह,लोकेंद्र सिंह,अंशु सिंह सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे।