नेता प्रतिपक्ष ने किया ग्राम पंचायत लोहसना में विकास कार्यों का लोकार्पण
चूरू। आज राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ग्राम पंचायत लोहसना में 50 लाख रुपए के विकास कार्यो का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा जब तक गांव का विकास नही हो जाता तब तक देश का विकास नही हो सकता। भारतीय जनता पार्टी विकास का दुसरा नाम है तथा भारतीय जनता के द्वारा हर वर्ग के विकास के लिए प्रयास किये जाते है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा ग्राम विकास को केन्द्र में रखकर ही विकास कार्य करवाये जा रहे है। राठौड़ ने कहा कि जब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो देश का विकास तेज गति से होगा।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ विकास का दुसरा नाम है गांव और किसान की चिंता हर समय राठौड़ साहब के मन में बनी रहती है। राजेन्द्र राठौड़ संवेदनशीलता के साथ विकास कार्यो को करवाने में लगे रहते है।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में सरकार बनने पर और भी विकास कार्य करवाये जायेगे।
कार्यक्रम में प्रधान दीपचन्द राहड़, सुनील ढाका, सरंपच सुल्तानाराम , पूर्व सरंपच भादर राम सारण रणजीत सिंह, विजय सिंह सुखदेव सिंह, रामचन्द्र ढाका, लच्छू सिंह ढाका, चंदगीराम , राकेश गढ़वाल, होशियार सिंह, लीलाधर सुंडा, केसराराम, भीवाराम ढाका, मनफुल, शुभकरण, भवंराराम, सुरजीत सिंह , धड़सीराम, अमरसिंह इसके अलावा लोहसना छोटा बास, ढाकान लोहसना बड़ा व बास महला से ग्रामीण उपस्थित थे।