जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों के लिए बैठक का किया आयोजन 

जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों के लिए बैठक का किया आयोजन 

अलवर। शांति एवं अहिंसा विभाग के बानसूर ब्लॉक संयोजक बंसी राम गुर्जर ने बताया कि बानसूर तहसील में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारी के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने कहा कि गांधी शांति एवं अहिंसा के पुजारी थे अहिंसा के दम पर 200 वर्षों की गुलामी से देश को बिना खड़ग बिना ढाल के आजादी दिलाई शर्मा ने कहा कि सभी हिंदुस्तानियों को इस बात का गर्व है कि आज भी संपूर्ण विश्व में सबसे ज्यादा गांधी जी की प्रतिमा लगी है गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने , एवं जिले के सभी गांधी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी 26 और 27 मार्च को  अलवर में गांधी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी को आजादी के नायकों के बारे में ज्यादा से ज्यादा पढ़ना और सुनना चाहिए।
 शीघ्र ही महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से संपूर्ण अलवर जिले मैं सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार के लिए प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम पंचायत में भी शिविर लगाए जाएंगे। जिससे जन-जन तक सरकार की  कल्याणकारी योजनाओं से अंतिम छोर पर बैठा अशिक्षित एवं गरीब व्यक्ति भी लाभ ले सके और अलवर जिले में गांधी जी के शांति, अहिंसा, सद्भावना को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।इस अवसर पर  महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक ओमप्रकाश दहलावास ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य सभी गांधी कार्यकर्ताओं करना चाहिए। इस अवसर पर  नगर पालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा, तहसीलदार राजेंद्र मोहन मीणा, सज्जन मिश्रा, मुकेश सैनी,विकास कुमार चौधरी, बनवारी लाल सैनी, नगर पालिका ईओ सुमेर सिंह मीना, कृष्ण कुमार, दाताराम, सुभाष चंद्र, हजारीलाल, आत्माराम, सुरेंद्र, विशंभर दयाल सोलंकी, भूप सिंह,रामनिवास यादव, रामविलास, राम कुमार मीणा, रघुनाथ सिंह शेखावत, अमरनाथ मिश्रा, गिर्राज प्रसाद, डिंपल, सचिन प्रजापत, पंकज आर्य, घनश्याम जांगिड़, चरण सिंह मीणा, कुलदीप सिंह, मनोज शेखावत सहित सैकड़ों गांधीवादी कार्यकर्ता उपस्थित थे।