वाल्मीकि समाज ने सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जयपुर टाइम्स
बीदासर। वाल्मीकि समाज के लोगों ने सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव प्रमाण हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी अमीलाल यादव को ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों ने बताया कि सफाई कर्मचारी भर्ती 2012-2018 में इस प्रकार की कोई अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता नहीं थी। वर्तमान भर्ती में इस प्रकार की जटिलता होने के कारण आज तक कोई भी आवेदन नही किए गए हैं और नही होने की संभावना है। जबकि इस अनुभवी प्रमाण पत्र की मांग में भ्रष्टाचार होने की संभावना है। समाज के लाखों युवा आवेदन से वंचित रह रहे हैं। इस लिये बीदासर वाल्मीकि समाज इस अनुभव की अनिवार्यता का पुरजोर विरोध करता है। समाज के लोग जन्म व पीढ़ियों से सफाई कार्य करता आ रहा है। इस लिए अनुभव की शर्त रखना वाल्मीकि समाज के लिए उचित नहीं है। समाज जन्म से उक्त कार्य के लिए लिप्त हैं और वोही एक मात्र रोजी रोटी व आजीविका का जरिया है। भर्ती में वाल्मीकि समाज के जाति प्रमाण पत्र को अनुभव प्रमाण पत्र मानकर समाज को राहत प्रदान की मांग की। इस मौके पर धर्मचंद लोहिया, बीरबल तेजस्वी, पन्नालाल लोहिया, श्रीकृष्ण तेजस्वी, अमित आदि मौजूद रहे।