अभय समाज के कलाकारों का सम्मान आज
अलवर। राजऋषि अभय समाज के समर्पित कलाकार एवं स्वयंसेवको का सम्मान समारोह का आयोजन 15 दिसंबर रविवार को किया जाएगा।
संस्था के महामंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मान उन कलाकारों एवं स्वयंसेवकों का समाज द्वारा किया जाएगा, जिन्होंने नि:स्वार्थ रूप से कड़ी मेहनत करके परोक्ष अथवा अप्रोक्क्ष रूप से अपनी सेवाएं प्रदान की।
महामंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं वर्तमान में तिजारा विधायक माननीय बाबाआजादश्री बालक नाथ तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता होंगे। वहीं अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा करेंगे। संस्था के महानिदेशक मनोज कुमार गोयल ने बताया कि यह कार्यक्रम अभय समाज के रंग मंच पर 15 दिसंबर रविवार को अपराह्न 3 बजे प्रारंभ होगा। जिसमें सभी कलाकार, सदस्य कलाकार एवं स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे।