कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने होनर रन का किया शुभारंभ
- भारतीय सेना के शौर्य को किया सलाम
जयपुर टाइम्स
जयपुर (कासं.)। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार जयपुर के प्रतिष्ठित अलबर्ट हॉल में आयोजित होनर रन का शुभारंभ किया। यह दौड़ भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को समर्पित थी, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य उन वीर जवानों को सम्मान देना था, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। कर्नल राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय सेना देश की शक्ति और गौरव का प्रतीक है। हमारे वीर सैनिक देशवासियों के लिए एक प्रेरणा हैं, और हमें उनके अदम्य साहस का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण ने भारतीय सेना को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। आधुनिक उपकरणों, रणनीतिक सुधारों और सशक्त नेतृत्व ने भारतीय सेना को वैश्विक स्तर पर सशक्त बनाया है। इस दौड़ में युवाओं और बुजुर्गों सहित सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। दौड़ का उत्साह और देशभक्ति का माहौल जयपुर के गलियारों में झलक रहा था। होनर रन के माध्यम से कर्नल राठौड़ ने युवाओं को सेना के प्रति जागरूक और प्रेरित करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि सेना के योगदान को न सिर्फ समझें, बल्कि उसके सम्मान में हिस्सा लें। यह आयोजन भारतीय सेना के गौरव को सलाम करते हुए एकजुटता और देशभक्ति का संदेश दे गया।