अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 

अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 


सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट पर आज अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने संवर्ग की वेतन विसंगति एवं अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन में बताया कि लैब टेक्नीशियन संपन्न मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की महत्वपूर्ण कड़ी है तथा संघ एवं संवर्ग इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए संकल्प है। इस संबंध में पिछले 2 वर्ष से जारी जानलेवा वैश्विक महामारी का पद खाली होने के बावजूद एक कर अपनी जान जोखिम में डालकर rt-pcr एवं जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाई है।   संवर्ग वेतन एवं भक्तों में अपने समक्ष समकक्ष अन्य संवर्ग तथा केंद्र की तुलना में काफी पिछड़ा है तथा काफी समय से वेतन विसंगति पदनाम सहित अन्य मांगों के लिए संघर्षरत हैं। सरकार की अनदेखी के कारण संवर्ग कुंठित एवं आक्रोशित हैं।     अतः संवर्ग की लंबित मांगों के साथ मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना एवं एमएनजेवाई मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना एवं अन्य योजनाओं में प्रयोगशाला सहायक संविदा निवेदन पर कार्यरत लैब टेक्नीशियन संवर्ग कार्मिकों की मांगों का दीपपक्षीय वार्ताकर निस्तारण अतिशीघ्र करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा।