मैं बूथ के कार्यकर्ताओं के लिए यहां आया हूं: पर्यवेक्षक खरोला

मैं बूथ के कार्यकर्ताओं के लिए यहां आया हूं: पर्यवेक्षक खरोला


सुजानगढ़ (नि.सं.)। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने और मन टटोलने के लिए पर्यवेक्षक राजपाल खरोला ने मूनलाईट सिनेमा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। 
 शहर व देहात के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पर्यवेक्षक खरोला ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर दस-दस मजबूत कार्यकर्ता ऐसे होने चाहिए, जो गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को हर व्यक्ति तक पहुंचाये और प्रचार करे। खरोला ने सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस आदि संगठनों के पदाधिकारियों को भी वरीयता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि विधायक मनोज मेघवाल को उप चुनाव में जीत विरासतन मिली है, लेकिन अब जो जीत होगी, वो काम के आधार पर मिलेगी। इसलिए कामों को जनता के बीच भुनाये जाने की आवश्यकता है। 

महिलाओं, सेवादल, एनएसयूआई वालों के भी भाषण करवाओ - 
 उन्होंने कहा कि जिले में काफी जगहों पर मीटिंग की और इस मीटिंग में मुझे 10 महिलाएं नजर आई, ये काफी अच्छी बात है और हमें महिला पदाधिकारियों के भी स्टेज से वक्तव्य करवाने चाहिए थे। इस पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामावतार शर्मा ने कहा कि हमारे यहां 15 महिलाएं पार्षद हैं, जिस पर खरोला ने काउंटर कमेंट करते हुए कहा कि 15 महिलाएं मीटिंग में तो नहीं हैं। इसी प्रकार खरोला ने कहा कि प्रत्येक बूथ से दो मजबूत लोग बैज लगाकर मीटिंग में आयें, इस प्रकार की व्यवस्थाएं हमें करनी होगी, क्योंकि कार्यकर्ता ही चुनाव जीता सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सुजानगढ़ में बूथ के कार्यकर्ताओं के लिए आया हूं, बड़े नेताओं से मेरा कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि स्व. मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के पुराने साथियों और आज के युवा कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने का काम विधायक के लिए काफी आवश्यक है। 
 इस अवसर पर विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि उप चुनाव के वक्त चारों तरफ तय हो गया था, कि कांग्रेस जीत रही है। इससे वोटों का प्रतिशत भी घटा, लेकिन कांग्रेस के वोट पांच प्रतिशत बढ़े यह काफी अच्छी बात रही। मेघवाल ने कहा कि वो सिंपेथी का चुनाव था और इस बार काम के आधार पर वोट का चुनाव है, जिसको हम लोग कार्यकर्ताओं के दम पर जितेंगे और राजस्थान में कांग्रेस की फिर से जनहितकारी योजनाओं के दम पर सरकार बनेगी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने में करवाये गये विकास कार्याें को भी गिनाया। 
 इस अवसर पर सभापति निलोफर गौरी, उप सभापति अमित मारोठिया, जिलाध्यक्ष इन्द्रराज खीचड़, कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी, पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामावतार शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, विद्याधर बेनीवाल, मोहम्मद इदरीश गौरी, बीदासर के मेहराज उल हसन सहित अनेक लोगों ने विचार प्रकट किए। चौधरी सुरजाराम ढ़ाका, पार्षद मधु बागरेचा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष आनंद पिलाणिया, आनंद मांडिया सहित अनेक लोग मंचस्थ थे। कार्यक्रम में पार्षद सिराज खान कायमखानी, मुकुल मिश्रा, एडवोकेट सुरेश शर्मा, एडवोकेट सलीम खान गाजी, लोढ़सर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा, युनूस खान हाशमखानी, पार्षद आसिफ खां नसवाण, पार्षद आसिफ अली चौहान, फारूक भूट्टा, बजरंग सैन, भागीरथ गुरू, शंकर स्वामी, संजय आर्य, इकबाल खां एदलखानी, सोहेल खान, अविनाश सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

कोई दूसरा नजर नहीं आया दावेदार -
 हालांकि पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओं का मन टटोलने के लिए आये थे कि क्या कोई वर्तमान विधायक के अलावा दूसरा व्यक्ति या उसके समर्थक दावेदारी करते हैं या नहीं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ कार्यकर्ताओं ने मीटिंग के दौरान कई बार मनोज मेघवाल जिन्दाबाद के नारे लगाये, जिससे साफ जाहिर हुआ कि उनके अलावा इस मीटिंग में कोई कोई नहीं था, जिसके लिए दावेदारी की बात कार्यकर्ता करें।