भू-माफियाओं के खिलाफ प्रजापति समाज करेगा विरोध प्रदर्शन

भू-माफियाओं के खिलाफ प्रजापति समाज करेगा विरोध प्रदर्शन


8 जून को निकालेंगे आक्रोश रैली
चूरू। प्रजापति समाज की पंजिकृत संस्था प्रजापति समाज उत्थान समिति को जिला मुख्यालय पर आवंटित भूमि पर कथित भू-माफियाओं की ओर से कब्जा किए जाने के प्रयास और समाज के लोगों को धमकिया दिए जाने के खिलाफ प्रजापति समाज 8 जून को आक्रोश रैली निकाल विरोध प्रदर्शन करेंगा। 
समाज की ओर से बताया गया कि प्रजापति समाज उत्थान समिति चूरू, प्रजापति समाज की एक पंजिकृत संस्था है जो केन्द्र व राज्य सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं में सहयोग करती है। राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग द्वारा प्रजापति समाज उत्थान समिति चूरू को 1992 में 25 प्रतिशत रिजर्व शुल्क पर एक भूखण्ड आंवटन किया था। जिस पर संस्था द्वारा नगर परिषद चूरू को 7अगस्त .1992 को निर्धारित राशि जमा करवाई तो  नगर परिषद धूरू द्वारा संस्था को विधिवत रूप से जलदाय विभाग के पास, बिसाऊ रोड़ चूरू पर भुखण्ड का कब्जा सुपुर्द कर दिया।  प्रजापति समाज की ओर से बताया गया कि  कुछ दिनो से भूमाफिया संस्था के भूखण्ड के आस पास संदिग्ध गतिविधियां देखी। एक जून शाम करीब 6 बजे कतिपय भूमाफिया 20-30 लोग एक जेसीबी, तीन-चार ट्रेक्टर संस्था के भुखण्ड को खुर्द-बुर्द करने व कब्जा करने के उद्देश्य से संदिग्ध गतिविधि कर रहे थे। तभी आस-पास के लोगों से मिली सूचना समाज के काफी लोग संस्था के भूखण्ड पर इक्कठा हुए। तभी मौके पर भूमाफिया द्वारा तनावपूर्ण स्थिति कर दी। जिसकी पुलिस कोतवाली चूरू को भूमाफिया द्वारा हमारे भुखण्ड पर कब्जा करने का प्रयास करने पर बनी तनावपूर्ण स्थिति की सुचना दी। जिस पर मोके पर थानाधिकारी मय जाप्ता आये। तनाव बढ़ता देख मौहल्ले के लोग भी वहां पर आ गए। जिस पर भूमाफिया समाज के भूखण्ड पर नाजायज रूप से कब्जा करने, व समाज के प्रमुख व्यक्तियों को देख लेने की धमकिया देकर चले गये। 
समाज के प्रतिनिधियों के अनुसार इन भुमाफियों द्वारा चूरू शहर में कई धार्मिक संस्थाओं व सार्वजनिक भूमियों पर गैर कानूनी कब्जा कर लिया है। कथित भूमाफिया अवैध हथियार लेकर खुले आम घूम रहे है। जिसके विरोध में प्रजापति समाज व सर्व समाज द्वारा 08.जून को. प्रातः 11 बजे प्रजापति समाज उत्थान समिति चूरू के आवण्टित भुखण्ड पर सार्वजनिक सभा आयोजित की जाएगी। भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने के लिये आक्रोश रेली निकालकर कलक्ट्रेट चूरू पर प्रदर्शन किया जायेगा। प्रजापति समाज व सर्व समाज की ओर से सरकार व प्रशासन से अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा कर व शांति भंग करनेवालों को गिरफ्तार अंकुश लगाए।