सामुदायिक भवन का उद्घाटन व मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित ।

सामुदायिक भवन का उद्घाटन व मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित ।


रतनगढ़ । तहसील के ग्राम पंचायत नोसरिया में स्वर्गीय कुंवर नारायण सिंह राजपुरोहित (सेवड़) की पुण्य स्मृति में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन व मूर्ति अनावरण रविवार को समारोह पूर्वक हुआ। महंत सुरजीत नाथ महाराज राजलदेसर के संत सानिध्य में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा राजेंद्र सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, पूर्व विधायक सरदारशहर अशोक पींचा, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, शिवचंद साहू, सतगुरु ग्रुप अजमेर प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सारस्वत थे। अतिथियों ने नारायण सामुदायिक भवन का फीता काटकर व उद्घाटन पट्टिका का अनावरण कर विधिवत रूप से नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया, साथ ही स्वर्गीय नारायण सिंह राजपुरोहित की मूर्ति का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण, साफा व नोसरिया भेरुजी की प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह राठौड़ ने अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गांव के हित में दिये दान की महत्ता अधिक होती हैं। गांव के हर व्यक्ति के उपयोग के लिए बने भवन में दिया गया दान सर्वोत्तम माना गया है। गांव के विकास कार्यों में वर्षो पूर्व दानदाताओं द्वारा करवाए गए जनहित के कार्यों को जनता आज भी याद करती है ओर जनहित में उनके योगदान को अनन्तकाल याद किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि पूर्णिमा के शुभ अवसर पर परमार्थ के कार्यों का उद्घाटन होना, प्रभु की कृपा के समान ही है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि हरलाल सहारण, अशोक पींचा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता भागीरथ सिंह राठौड़, सरपंच दातार सिंह, पवन सिंह कुसुमदेसर, शिव भगवान कम्मा, लिट्टू कल्पनाकांत, बजरंग गुर्जर, गोवर्धन सिंह भी मंचस्थ अतिथि थे। इस अवसर पर नारायण समुदायिक भवन संरक्षक दुर्गादत्त राजपुरोहित ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सत्यनारायण सुथार, बलबीर पूनिया, सांवरमल हुड्डा, धर्मपाल पुनिया, लालचंद राजपुरोहित, ताराचंद सारस्वत, भीकमचंद राजपुरोहित, महावीर प्रसाद शर्मा, भीवाराम भाम्भू, दुलाराम हुड्डा, मोहनलाल शर्मा, भगवानराम नाई, विक्रम सिंह, अरुण राजपुरोहित, भेरु सिंह, मुकेश राजपुरोहित, मनीष सिंह, पवन राजपुरोहित, दीप सिंह, भीवराम भामू, सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन युवा कवि मनोज चारण ने किया।