बिश्नोई ने किया पदभार ग्रहण

बिश्नोई ने किया पदभार ग्रहण


चूरू। स्वायत शासन विभाग के आदेश पर नगरपरिषद चूरू में गुरूवार को आयुक्त जोधाराम बिश्नोई ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सभापति पायल सैनी के साथ आयुक्त बिश्नोई ने बैठक कर शहर की समस्याओं एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन शहरों के संग अभियान व महंगाई राहत कैम्प को लेकर चर्चा की। उन्होने कहा कि नगरपरिषद् में विभिन्न योजनान्तर्गत पट्टो की काफी पत्रावलिया लम्बित चल रही है जिनका जल्द से जल्द निस्तारण करवाये ताकि आमजन को राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के अभियान के अन्तर्गत दी जा रही छूट का लाभ मिल सके। सभापति ने बताया की मानसून में अब थोड़ा सा ही समय बाकी रहा है उन्होंने बताया कि शहर में पानी निकासी की समस्या को लेकर कार्य योजना तैयार कर ली गई है। शीघ्र ही काम शुरू कर दिया जाएगा ऐसे में बरसात के दिनों में शहर वासियों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आयुक्त को शहर की मुख्यतः सफाई, जल निकासी एवं रोशनी व्यवस्था की समस्या से अवगत करवाया। नवनियुक्त आयुक्त ने जनप्रतिनिधियो से कहा कि शहर में सफाई, जल निकासी एवं रोशनी व्यवस्था को प्राथमिकता से दुरस्त करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्य करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। पानी निकासी को लेकर पूरी कार्ययोजना तैयार की जाएगी बारिश से पूर्व नाले व नालियों की सफाई कराई जाएगी गैनाणीयों में पानी औवरफ्लो नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त मोटर लगाई जाएगी साथ शहर की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा नगरपरिषद् सभापति पायल सैनी एवं आयुक्त जोधाराम बिश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप महत्वाकांक्षी योजना का लाभ हर वर्ग के पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जायेगा। इस अवसर पर एक्सईएन पूर्णिमा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अंकुर जांगिड़, पार्षद तोफिक खान, ईस्माईल भाटी, पार्षद प्रतिनिधि विश्वनाथ सैनी तारिक नागौरी, मनोनीत पार्षद संजय भाटी सहित नगरपरिषद् कर्मचारी उपस्थित थे।