अमृता हाट एवं रणथम्भौर हस्तशिल्प मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

अमृता हाट एवं रणथम्भौर हस्तशिल्प मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


सवाई माधोपुर, 23 फरवरी। जिला प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग की ओर से 20 फरवरी से इंदिरा मैदान में रणथम्भोर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला तथा अमृता हाट 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना ने बताया कि मेले में बुधवार को मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें मनीषा बैरवा प्रथम, मनीषा साहू द्वितीय एवं योगिता तृतीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त जयपुर से कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बृज होली नृत्य, मयूर नृत्य, महारास, दीपक नृत्य, डांडिया रास आदि की प्रस्तुतियां दी गई।
महिला अधिकारिता के उप निदेशक अमित गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से कवि सम्मेलन “एक शाम बेटियों के नाम” का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हास्य कवि एवं टीवी कलाकार देवेंद्र वैष्णव जिला बारां, गीतकार मुरलीधर गौड कोटा, हास्य कवि एवं टीवी कलाकार राजेश लोटपोट झालावाड़, राष्ट्रीय कवयित्री और शायरा तबस्सुम अश्क उज्जैन, राष्ट्रीय वीर रस कवि गिरिधर अद्भुत रतलाम तथा गीतकार अखिलेश अखिल कोटा शिरकत करेंगे।
फोटो कैप्शन:- 23 पीआरओं 2 मेहंदी प्रतियोगता के पश्चात मेहंदी दिखाती हुई।