बायला-लोडसर: बिजली वोल्टेज की समस्या पर किसानों का प्रदर्शन, समाधान की मांग

बायला-लोडसर: बिजली वोल्टेज की समस्या पर किसानों का प्रदर्शन, समाधान की मांग

जयपुर टाइम्स  
सरदारशहर।तहसील के बायला और लोडसर गांवों में बिजली वोल्टेज की कमी से परेशान किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। सरपंच बृजलाल ढाका के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के बाहर किसानों ने अपनी रबी फसल को बचाने के लिए स्थाई समाधान की मांग करते हुए एसडीएम दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे चक्का जाम करने को मजबूर होंगे।  

सरपंच बृजलाल ढाका ने कहा कि खराब वोल्टेज के कारण मोटरें जल रही हैं, जिससे सिंचाई में समस्या हो रही है। उन्होंने मांग की कि भानीपुरा जीएसएस से बिजली की आपूर्ति हटाकर भादासर एईएन कार्यालय से शुरू की जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके। किसान ओमप्रकाश ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में 70 कृषि कनेक्शन हैं, लेकिन एक फीडर पर 90 ट्यूबवेल संचालित होने से वोल्टेज 150-200 तक ही रहता है।  

एसडीएम दिव्या चौधरी ने आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। किसानों ने चेताया कि अगर समाधान नहीं हुआ तो एक्सईएन और एसडीएम कार्यालय के घेराव के साथ मेगा-हाईवे पर जाम लगाया जाएगा।  

प्रदर्शन में शंकरलाल, भंवरसिंह, रामवतार, लालचंद सुथार, चुवाराम जाट, कानाराम, इमलाल, जगदीश प्रसाद, भंवरलाल, मांगीलाल और सुरेश कुमार सहित अन्य किसान शामिल हुए। किसानों ने प्रशासन से जल्द कदम उठाने की अपील की है।