मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ आयोजित

अलवर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के एनआईसी वीसी कक्ष में रामगढ विधानसभा उप चुनाव 2024 की मतगणना में नियोजित किये जाने वाले कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन आयोजित हुआ। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कायथवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रामगढ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडम आधार पर कार्मिक नियोजित किये गए। नियोजित कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 19 नवंबर कों प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।