पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग, मीडियाकर्मियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग, मीडियाकर्मियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जयपुर टाइम्स, चूरू।  
इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) ने शुक्रवार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष अमित तिवारी और वरिष्ठ पत्रकार जेपी जोशी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में टोंक जिले के अलीगढ़ गांव में पत्रकार अजीत सिंह शेखावत और उनके कैमरामैन धर्मेंद्र पर हुए हमले की कड़ी निंदा की गई।  

ज्ञापन में बताया गया कि हाल की इस घटना में भीड़ ने न केवल मीडियाकर्मियों पर जानलेवा हमला किया, बल्कि उनके उपकरण भी तोड़ दिए और कैमरे को आग के हवाले कर दिया। IFWJ ने इस घटना को पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल बताया और कहा कि ऐसे माहौल में मीडियाकर्मी स्वतंत्र और निर्भीक होकर काम नहीं कर सकते।  

पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, टोंक घटना की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, हर जिले में विशेष पत्रकार सुरक्षा प्रकोष्ठ गठित करने, और पत्रकारों के लिए बीमा और कानूनी सहायता जैसी योजनाएं शुरू करने की मांग की। उनका कहना है कि ये कदम मीडियाकर्मियों को सुरक्षित माहौल और उनके परिवारों को आर्थिक-सामाजिक संबल प्रदान करेंगे।  

इस दौरान आईएफडब्ल्यूजे के जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव कुंज बिहारी बिरमीवाला, कोषाध्यक्ष नरेश भाटी, तहसील अध्यक्ष ललित चौहान समेत कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।