भीषण आग से हुआ लाखों का सामान स्वाहा

भीषण आग से हुआ लाखों का सामान स्वाहा


सुजानगढ़ (नि.सं.)। छापर रोड़ पर अशोक स्तंभ के पास स्थित हाईवेयर, कलर पेंट की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते दोपहर बाद आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लाखों का सामान इस घटना में जलकर स्वाहा हो गया। गेड़ाप गांव के रहने वाले दिव्यांग श्रीभगवान सोमानी ने करीब दो माह पहले ही यह दुकान मय गोदाम खोली थी। गर्मी के सीजन के मध्यनजर करीब 4-5 लाख के कूलर भी बिक्री के लिए मंगवाये थे। 
 दोपहर बाद आग लगी, जो दुकान के सारे सामान ने आग पकड़ ली। एकाएक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल को लोगों ने सूचना दी। जिस पर फायर बिग्रेड के भंवरसिंह फौजी, संजय, साजिद खान, प्रमोद विश्नोई मौके पर पहुंचे और दमकल व जेटिंग मशीन की सहायता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान व गोदाम का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर दलीपसिंह, एएसआई तेजाराम भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने यातायात सामान्य करवाया। दुकानदार श्रीभगवान सोमानी ने बताया कि मेरी सारी पूंजी दुकान में लगी थी और अब सब कुछ बर्बाद हो चुका है। सोमानी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई है, जिसके चलते दुकान में रखे कूलर, लाखों का वायर, बिजली व पानी फिटिंग का सामान, रंग कलर, पेंट आदि का सामान, फर्नीचर सब कुछ जलकर खाक हो गया है। दुकानदार ने सरकार से मदद के लिए गुहार भी लगाई है। वहीं घटना के दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और दोनों और वाहनों की लाईनें भी लग गई। घटना में एक बाईक भी जल गई।