राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को दिया ज्ञापन

राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को दिया ज्ञापन


बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग
चूरू। राष्ट्र रत्न महिला पहलवानों के यौन शोषण व पोक्सों एक्ट के गंभीर आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने व पहलवानों पर पुलिस द्वारा किए हमले के खिलाफ जाँच व न्याय दिलाने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर चूरू को दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि महिला पर जवानों का भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा यौन उत्पीडन किया गया है जिस संबंध में पहलवानों द्वारा आरोपी को जेल भिजवाने हेतु न्याय प्राप्ति के लिए अंतर अंतर पर शांतिपूर्ण धरना दे रखा है।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रतन सिहाग चूरू ने आरोप लगाया है कि कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दर्जनों गंभीर अपराध के मामले चल रहे है। कुश्ती संघ अध्यक्ष रहते हुए शरण ने बालिग, नाबालिग महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है जिसके संबंध में अलग-अलग मुकदमे दर्ज है। जिस संबंध में सरकार को तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करवा कर महिला पहलवानों को न्याय दिलवाना चाहिए था।
साथ ही जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र बताया है कि केन्द्र सरकार व पुलिस ने गंभीर आरोपी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार न कर जंतर-मंतर पर प्रदर्शनरत पहलवानों पर आधी रात के वक्त लाठिया बरसाई और मारपीट की जिससे कई पहलवानों के चोटें आई है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकताओं के साथ वैरिकेट्स लगाकर उन्हें रोका गया और उन्हें गिरफ्तार किया। ज्ञापन के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक जांच कर कार्रवाई करने के साथ ही पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की है।