पुलिस का एक्शन प्लान
पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान तो आए कई अपराधिक तत्व गिरफ्त में
चूरू सर्किल में पुलिस ने दो सौ जगह दी दबिश
हाईवे पर पकड़ी स्काॅर्पियो में मिले दस लाख रुपए
चूरू। जिले में जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में शुक्रवार को पुलिस ने चूरू सर्किल में रातभर जगह-जगह दबिश देकर कई अपराधिक तत्व को गिरफ्त में लिया। पुलिस ने रात को जिले में वारंटी, वांछित, हार्डकोर अपराधी, आम्र्स एक्ट, हथियारों के साथ फोटो खिचवाने वाले, असामाजिक तत्व, गेंग से जुड़े लोगों और गश्त के दौरान नशे में मिलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 200 लोगों को गिरफ्त में लिया। चूरू सर्किल पुलिस ने तीस लोगों को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीना के अनुसार आॅपरेशन धरपकड़ में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। चूरू सर्किल में अभियान अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवानंद के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र बुरड़क, कोतवाली थानाधिकारी मदनलाल विश्नाई, सदर थानाधिकारी रजीराम, यातायात पुलिस प्रभारी कैलाचन्द्र, रतननगर सीआई व दूधवाखारा थानाधिकारी अलका विश्नाई सहित 70 पुलिस जवान एवं आरएसी जाप्ता शामिल रहा।
पुलिस टीम ने रातभर करीब दो सौ जगहों पर दबिश दी। पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित होटल, रेस्टोरंेट और ढाबों की तलाशी ली। जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार चूरू पुलिस ने करीब तीस लोंगों को गिरफ्तार किया। सदर पुलिस ने कुछ लोगों को समझाया। सभी लोगों को सोशल मीडिया के लिए पाबंद किया। रतननगर पुलिस की तीन टीमों ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया। दूधवाखारा पुलिस ने करीब 12 लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इसी कार्रवाई के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर एक कार को पकड़ा तो स्काॅर्पियों से दस लाख रुपए मिले। स्काॅर्पियों में सवार दो जनो ंसे पूछताछ की तो काई जवाब नहीं मिला। पुलिस ने रुपए जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जिलेभर में चला एक्शन प्लान
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर एवं महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रंेज के दिशा निर्देशन में जिला पुलिस की ओर से जिलेभर में चलाए गए एक्शन प्लान के तहत 75 पुलिस टीमों में शामिल 600 पुलिस अधिकारी व जवानों ने 365 जगह दबिश देकर 27 वांछित अपराधियों सहित 296 व्यक्तियों को गिरफ्त में लिया। पुलिस ने 12 वाहन सीज किए तथा 13 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमें दर्ज किए। पुलिस जुआ-सट्टा के खिलाफ चार तथा दो कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट में तहत की।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया के अनुसार इस एक्शन प्लान के तहत जिलेभर में पुलिस ने 8 अपैल को सुबह जिले के अलग-अलग 365 स्थानों पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के ठिकानों पर दबिश दी तथा पुलिस टीम के अधिकारियों व जवानों ने 27 वांछित अपराधियों सहित 296 व्यक्तियों के खिलाफ गिरफ्तारी और निरोधात्मक कार्रवाई की।
जिला पुलिस अधीक्षक मीना के सुपरवीजन में चूरू एएसपी राजेन्द्र कुमार मीना, राजगढ एएसपी अशोक कुमार बुटोलिया, एएसपी देवानंद, वृताधिकारी चूरू राजेन्द्र कुमार बुरड़क, राजगढ़ वृताध्किारी ईसार अली, वृताधिकारी तारानगर ओमप्रकाश गोदारा, सरदारशहर वृताधिकारी नरेन्द्र कुमार शर्मा तथा थानाधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों की ओर से एक्शन प्लान अन्तर्गत कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा की ओर से अपराध मुक्त राजस्थान के किए जा रहे प्रयासों के क्रम में प्रदेश में एक्शन प्लान चलाया जा रहा है। इस एक्शन प्लान से राज्य की कानून व्यसस्था में न केवल व्यापक सुधार होगा बल्कि राजस्थान अपराध से मुक्ति मिलेगी।