महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती पर ऋषि मेला सतीश पूनियां ने संतों से लिया आशीर्वाद
अजमेर, 20 अक्टूबर। महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर अजमेर के परोपकारिणी सभा द्वारा आयोजित ‘ऋषि मेला’ समारोह में भाजपा हरियाणा संगठन प्रभारी एवं राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने हिस्सा लिया। उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया और समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती के योगदान की सराहना की।
समारोह में स्वामी ओमानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और सतीश पूनियां के अद्भुत पुरुषार्थ को हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने का प्रमुख कारण बताया। उन्होंने कहा कि पूनियां की कड़ी मेहनत से राजस्थान और हरियाणा में भाजपा की सरकारें बनी हैं।
डॉ. सतीश पूनियां ने महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों और उनके सामाजिक सुधार कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि उनकी शिक्षाएँ आज भी नई पीढ़ी के लिए अनुकरणीय हैं। पूनियां ने वेदों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में वेदों की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।
समारोह में संतों और अन्य गणमान्य लोगों द्वारा डॉ. पूनियां का स्वागत शॉल और स्मृति चिह्न देकर किया गया।