सांगानेर में अवैध गैस सिलेंडर रीफिलिंग पर बड़ी कार्रवाई, 32 सिलेंडर जब्त

सांगानेर में अवैध गैस सिलेंडर रीफिलिंग पर बड़ी कार्रवाई, 32 सिलेंडर जब्त

जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन में सांगानेर क्षेत्र में रसद विभाग की प्रवर्तन टीम ने अवैध गैस सिलेंडर भंडारण और रीफिलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सुखदेवपुरा क्षेत्र के नाटाणीवाला स्थित एक मकान में छापेमारी के दौरान 32 घरेलू गैस सिलेंडर और दो इलेक्ट्रॉनिक मोटर जब्त की गईं।  

जिला रसद अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग हो रहा है। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गठित प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई करते हुए सिलेंडर भंडारण और रीफिलिंग उपकरण जब्त किए। जांच में पाया गया कि यह कार्य नियमों का उल्लंघन करते हुए किया जा रहा था।  

इस अभियान में प्रवर्तन अधिकारी महेश कुमार मीणा, निरीक्षक गोविंद दान देथा, अशोक कुमार और सौरव गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।  

जिला कलक्टर की सख्त चेतावनी  
डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने कार्रवाई को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियां आमजन की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसी कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।  

इस कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन की सतर्कता की सराहना हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस अवैध नेटवर्क के अन्य पहलुओं की गहन जांच की जा रही है ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके।