कंपनी का मैन उद्देश्य लोगो के फायर सेफ्टी के बारे में जागरूक करना हैÓ

द फ्लेम सिक्योर कंपनी ने किया स्टाफ का सम्मान
अलवर। द फ्लेम सिक्योर कंपनी की ओर से गुरुवार को अलवर में हेड ऑफिस का उद्घाटन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्षभर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टाफ का सम्मान किया गया। जिसमें अवॉर्ड दिया गया। इस मौके पर कंपनी के सीईओ सलोनी मिश्रा, कार्यकारी अधिकारी मिस्टर नंदलाल मीना और डायरेक्टर राजेश सैन उपस्थित रहे।
कार्यकारी अधिकारी नंदलाल मीना ओर राजेश सैन ने मीडिया को बताया कि अब यहां से पूरे राजस्थान में और दिल्ली एवं यूपी में फायर सेफ्टी प्रोडक्ट्स एवं सरलता से लोन प्रोडक्ट बैंक के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी और भी कई राज्यों में अपनी शाखा खोलने पर विचार कर रही है ताकि रोजगार को अधिक से अधिक बढ़ावा मिल सके।
सलोनी ने बताया कि कंपनी का मैन उद्देश्य लोगो के फायर सेफ्टी के बारे में जागरूक करना और अच्छे फायर सेफ्टी प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराना है ताकि कोई भी जानकारी के अभाव में अपनो को आग की वजह से न खोए। ओर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के लोगों को जरूरत के समय लोन उपलब्ध करवाना है। अभी कंपनी राजस्थान, यूपी, एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में कार्यरत है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ और पंजाब में भी बहुत जल्द अपने ऑफिस खोलने पर विचार कर रही है। कंपनी तीन विजन को लेकर आगे बढ़ रही है ट्रेनिंग, सभी को सेफ्टी प्रॉडक्ट ओर समय पर लोन और बढिय़ा सर्विस देना है।
वहीं कंपनी रोजगार को बढ़ावा देने और लोगो को जागरूक करने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को कंपनी ने अपने अच्छे प्रदर्शन करने वाले स्टाफ को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। जिसमें कमलेंद्र को बेस्ट सम्मानित किया गया।