सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करना एक अच्छा कदम है- शर्मा

सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करना एक अच्छा कदम है- शर्मा


- राजा हसन खा मेवाती के शहीदी दिवस पर हुआ सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

अलवर। ऑल इंडिया मेव महासभा के तत्वावधान एवं सानिया हॉस्पिटल अलवर के सौजन्य से बुधवार को राजा हसन खा मेवाती के शहीदी दिवस पर मेवात क्षेत्रीय सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन सुबह दस बजे प्रताप ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीबीआई नई दिल्ली के पूर्व विशेषज्ञ एमएल शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात से जफर सरेशवाला, एप गुरु इमरान खान, सेवानिवृत आईपीएस जसवंत संपतराम व सेवानिवृत कर्नल शौकत अली रहे।
इस मौके पर सीबीआई नई दिल्ली के पूर्व विशेषज्ञ एमएल शर्मा ने कहा कि हम सब मेवाती हैं। सर्व समाज प्रतिभा  सम्मान समारोह एक अच्छा कदम है ओर इसमें मेव समाज को जोडऩे का काम भी किया गया है। जिसमें देश प्रेम की भी भावना बढ़े। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। जिससे सभी समुदाय में शिक्षा का बेहतर विकास होगा।
वहीं हर बार बेहतर समाज को देश प्रेम से जोडऩे व मेव समाज में जागृति लाने के लिए किए जाने वाले आयोजनकर्ता डॉ. तैयब खान ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उददेश्य मेवात क्षेत्र व मेव समाज में शिक्षा को बढ़ाना है। जिस तरहा राजनीति चल रही है व ठीक नहीं है। यह आयोजन राजनीति से दूर रहकर हम सब में प्रेम भाव को बढ़ाना व सर्व समाज को शामिल किया जाना ही बेहतर है। बुधवार को आयोजन में सर्व समाज की 110 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है। इस तरहा का आयोजन आगे भी जारी रहेगा।