विद्यालयों के विकास के लिए भामाशाहों का योगदान

विद्यालयों के विकास के लिए भामाशाहों का योगदान


चोमू, उदयपुरिया
उदयपुरिया स्थित राउमावि और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को भामाशाह जगदीश प्रसाद मीणा और सत्यनारायण मीणा ने अपने माता-पिता, स्वर्गीय रुकमा देवी और स्वर्गीय मालीराम मीणा की स्मृति में एक-एक आलमारी भेंट की।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराज भगवान पुरी ने भामाशाह परिवार की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालयों के विकास में समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। उन्होंने भामाशाह परिवार को आभार व्यक्त कर आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच मुकेश मीणा ने की। इस दौरान राउमावि के प्रधानाचार्य जगदीश मानावत और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना नवीन ने भामाशाहों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में शिक्षाविद मुकेश हाटवाल, महेंद्र मीणा, रमेश मीणा, अनुराग मीणा, मयंक मीणा, प्रियंका मीणा, अर्पणा मीणा, मुकेश मेहला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता महेंद्र कुमार बुनकर ने किया।

भामाशाहों के इस योगदान से विद्यालयों में सुविधाओं के विकास को नई दिशा मिलेगी और बच्चों की शिक्षा में सहूलियत होगी।