परमानेंट पेसमेकर लगाकर मरीज को दिया जीवनदान। 

परमानेंट पेसमेकर लगाकर मरीज को दिया जीवनदान। 

सवाई माधोपुर अपैक्स रणथंबोर सेविका हॉस्पिटल केंद्राधीक्षक अभिमन्यु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि  20 जनवरी को रामफूल नामक मरीज गंगवाड़ा तहसील बोंली से आए जिनको घबराहट व सांस लेने में परेशानी आ रही थी, जिसके कारण मरीज की तुरंत ईसीजी करवाई। जिसमें उनकी हृदय गति 27 ही आ रही थी, जो कि बहुत ही कम थी। इसलिए उनको टेम्परेरी पेसमेकर डाला और एंजियोग्राफी की। जिसके बाद मरीज के दिल की सभी नाड़ीयां सामान्य पाई गई थी। मरीज की स्थिति पूरी तरह सामान्य होने के 24 घण्टे बाद परमानेंट पेसमेकर डाला गया। मरीज के परिजनों ने बताया कि किसी की सलाह पर वह अपेक्स रणथंबोर सेविका हॉस्पिटल में आए यहां पर डॉ सौरभ गुप्ता कार्डियोलॉजिस्ट मिले तो डॉ सौरभ गुप्ता ने अपनी टीम दीपक राजपूत केथ लैब इंचार्ज, अजय, मनीष, नरेश के साथ मिलकर मरीज को परमानेंट पेसमेकर लगाया अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं तथा सामान्य लोगों की तरह जीवन जी रहे हैं मरीज रामफूल के साथ आए परिजनों ने अपेक्स रणथंबोर सेविका हॉस्पिटल की व्यवस्था व सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे मरीज का उपचार राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत पूरी तरह से निशुल्क किया गया है उन्होंने डॉक्टर सौरव गुप्ता उनकी टीम को दिल से धन्यवाद दिया तथा कहा कि हमारे परिजन की जान बचाकर आपने हमारे ऊपर बहुत बड़ा उपकार किया है। 
अभिमन्यु सिंह ने बताया कि जिले की सबसे बड़ी और अत्याधुनिक कैथ लैब सिर्फ अपेक्स रणथंभौर सेविका हॉस्पिटल में ही है और साथ ही सवाई माधोपुर क्षेत्र में एकमात्र कार्डिलोजिस्ट डॉक्टर डॉ सौरभ गुप्ता, कार्डियोलॉजिस्ट भी हमारे हॉस्पिटल में हैं वो 24 घण्टे प्रतिदिन हमारे हॉस्पिटल में सेवायें दे रहे हैं तथा एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर व हृदय से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज व जांच 24 घंटे प्रतिदिन उपलब्ध हैं।