अलवर में ‘राईजिंग राजस्थान’ जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट आज, 10,147 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
अलवर। ‘राईजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तान्या रिसोर्ट (राजगढ़ रोड) में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और विशिष्ट अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा होंगे।
10,147 करोड़ के निवेश प्रस्ताव और 26,600 नौकरियों का सृजन
जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि अब तक 240 निवेशकों से 10,147.44 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें प्रमुख निवेशों में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए 625 करोड़, औद्योगिक पार्क के लिए 425 करोड़, फूड प्रोसेसिंग में 250 करोड़ और ई-वेस्ट रिसायक्लिंग में 200 करोड़ रुपये के एमओयू शामिल हैं। इन निवेश प्रस्तावों के धरातल पर आने के बाद जिले में 26,600 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
प्रदर्शनी और ओडीओपी उत्पाद आकर्षण का केंद्र
मीट के दौरान जिले के प्रमुख उद्योगों, स्वयं सहायता समूहों और हस्तशिल्पियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। ऑटोकंपोनेंट्स को ओडीओपी उत्पाद के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा, जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
जिला कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा
डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर मंच व्यवस्था, पार्किंग, प्रदर्शनी स्थल और रजिस्ट्रेशन काउंटर की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल, यूआईटी सचिव सुश्री धीगदे स्नेहल नाना, प्रशिक्षु आईएएस सोनू कुमारी, नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका और डीआईसी जीएम एम.आर. मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अलवर को औद्योगिक और पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की दिशा में यह मीट एक महत्वपूर्ण पहल है।