जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर की बड़ी पहल:

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर की बड़ी पहल:


आमजन व पीडि़त महिला-पुरुष व बच्चों की सुविधा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए गए नालसा के टोल फ्री राष्ट्रीय विधिक सहायता हेल्पलाईन नंबर
अलवर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के द्वारा आमजन तक विधिक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को नालसा के टोल फ्री राष्ट्रीय विधिक सहायता हेल्पलाईन नंबर 15100 एवं ऑनलाईन नालसा पोर्टल के हिन्दी व अंग्रेजी में डिस्प्ले बोर्ड के प्रारूप पोस्टर रूप में छपवाये जाकर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करवाये गये। यह आयोजन राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा आमजन तक विधिक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नालसा के टोल फ्री राष्ट्रीय विधिक सहायता हेल्पलाईन नंबर 15100 एवं ऑनलाईन नालसा पोर्टल के व्यापक प्रचार प्रसार के संबंध में दिए गए दिशा- निर्देशों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह के निर्देशों की पालना में किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व अपर जिला न्यायाधीश मोहन लाल सोनी ने बताया की आमजन तथा पीडित व्यक्ति, महिलाएं एवं बालक जिन्हे विधिक सलाह एवं सहायता की आवश्यकता है, कि मदद करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 15100 एवं ऑनलाईन नालसा पोर्टल के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक हजार पोस्टर अलवर शहर में सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए गए। जिसमें केन्द्रीय बस स्टैण्ड, जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, जिला न्यायालय परिसर, ग्राम पंचायतो, पोस्ट ऑफिस, विद्यालयों, महाविद्यालयों, अस्पताल, बाल एवं बालिका गृहों, पुलिस थानों, केन्द्रीय कारागृह, विधिक सेवा क्लिनिक आदि स्थानों पर पैरालीगल वोलेन्टीयर मुस्तफा खान तथा मुबीन की टीम द्वारा चस्पा करवाये जा रहे हैं, ताकि आवश्यकता पडऩे पर आमजन अथवा पीडित व्यक्ति तुरंत हेल्पलाईन नंबर अथवा नालसा पोर्टल पर संपर्क कर विधिक सलाह एवं सहायता प्राप्त कर सके।
इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उक्त पोस्टर अलवर जिला न्याय क्षेत्र (जिसमें बहरोड़- कोटपुतली एवं खैरथल-तिजारा जिला क्षेत्र भी स िमलित है की समस्त ताल्लुका कार्यालयों में) उनके क्षेत्र के समस्त सार्वजनिक स्थल, ग्राम पंचायतो, पुलिस थानों आदि पर चस्पा करवाने हेतु भिजवाये गये हैं।