सज गया मोती डूंगरी सैयद बाबा का दरबार, विशाल भण्डारा आज

सज गया मोती डूंगरी सैयद बाबा का दरबार, विशाल भण्डारा आज


- शाम को होगा कव्वाली का आयोजन
अलवर। शहर के मोती डूंगरी स्थित सैयद बाबा का 21वां वार्षिक महोत्सव के आयोजन श्रृंखला में गुरुवार को विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। यह आयोजन बाबा के मोती डूंगरी स्थित दरबार परिसर में होगा।
बाबा के भक्त महेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह आयोजन सैयद बाबा सत्संग समिति मोती डूंगरी अलवर की ओर से हर साल किया जाता है ओर इस बार ाी आयोजित किया जा रहा है। मोती डूंगरी स्थित सैयद बाबा का 21वां वार्षिक महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में गुरुवार को विशाल भण्डारा सुबह 11 बजे शुरु होगा ओर बाबा की इच्छा तक चलेगा। वहीं बाबा के स्थान पर शाम 4 बजे से एक शाम मोती डूंगरी वाले बाबा के नाम कव्वाली का आयोजन होगा। जिसमें दिल्ली से आने वाले एसबीएच महफिल ए  हयात (हमसर हयात गु्रप) के कलाकारों द्वारा बाबा की खिदमत में कव्वाली पेश की जाएगी। वहंी अलवर से गुलशन यूजिकल गु्रप अलवर के कलाकारोंं द्वारा भी बाबा के भजन व कव्वाली सुनाई जाएगी।
भक्त महेन्द्र शर्मा ने बताया कि बाबा के वार्षिक महोत्सव पर बाबा का दरबार भी विशेष विद्युत  रोशनी से सजाया गया है। इस आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन बाबा के दरबार में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद ले रहे हैं।
ज्ञात रहे कि मोती डूंगरी सैयद बाबा का 21वां वार्षिक महोत्सव का आयोजन मंगलवार से शुरु हुआ। जहां प्रथम दिन मंगलवार को श्रीरामचरित मानस के पाठ से महोत्सव का आयोजन शुरु हुआ। जहां दूसरे दिन बुधवार को पाठ का समापन कर प्रसाद वितरित किया गया।