मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड बर्दाश्त नहीं - मंत्री  - मिनी सचिवालय के सभागार में हुई समीक्षा बैठक 

मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड बर्दाश्त नहीं - मंत्री  - मिनी सचिवालय के सभागार में हुई समीक्षा बैठक 


अलवर। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान एवं बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा की उपस्थिति में शनिवार को मिनी सचिवालय सभागार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं सहित अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला एवं कैबिनेट मंत्री जूली ने कहा कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी फ्लैगशिप महत्वकांक्षी योजना में शत प्रतिशत पंजीयन कराने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्राईवेट अस्पतालों की तर्ज पर राजकीय चिकित्सालय में भी आमजन को सुविधाएं उपलब्ध कराए। उन्होंने पीएमओ एवं सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिला अस्पताल में हार्वेस्टिंग सिस्टम अतिशीघ्र लगवाए ताकि वर्षा जल का संचय कर पानी का उचित उपयोग किया जा सके। उन्होंने राजीव गांधी चिकित्सालय में सोनो लोजिस्ट की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में दूध, मावा, घी एवं पनीर की मिलावट की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के अधिक से अधिक नमूने लिए जाए। उन्होंने मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मिलावटखोरों की सूची बनाकर उनकी दुकानों पर बैनर के माध्यम से लिखा जाए कि यहां मिलावट का सामान मिलता है ताकि लोग जागरूक हो सके। 
 उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार अन्नपूर्णा योजना से जिले के पात्र लोगों को लाभांवित करावे। उन्होंने कहा कि राशन की नई दुकानों के प्रकरण को अतिशीघ्र निस्तारित किया जाए ताकि लोगों को खाद्य सामग्री आसानी से उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि आमजन में यह भी स्पष्ट किया जाए कि वर्तमान में गेहूं राज्य सरकार वितरित कर रही है। 
 उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दुर्बल व जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार कानून बनाया गया है 25 प्रतिशत बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश कराने की सतत मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि जो निजी विद्यालय जरूरतमंद बच्चों को रैंकिंग आने के बाद भी प्रवेश देने में आनाकानी कर रहे हैं उनकी मान्यता कैंसिल करने की कार्रवाई अमल में लाई जाए। 
उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ना केवल जिले में बल्कि प्रदेश में विभाग आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से निरन्तर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि उमरैण ब्लॉक में पंचायत समिति परिसर में स्थान चिन्हित कर शीघ्र ही यहां देवनारायण हॉस्टल, पुलिस चौकी, हॉट बाजार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू किए जाएंगे। साथ ही मिरासी समुदाय के छात्रावास की जमीन भी चिन्हित की जाएगी।
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जिले में जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की सुविधा के लिए पारदर्शितापूर्ण पट्टे आवंटित किए जाए। उन्होंने कहा कि अलवर जिले में कच्ची बस्तियों का सर्वे कराकर उन्हें भी सरकार की नीतियों का लाभ दिलाने के लिए रूपरेखा तैयार कराए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार का संकल्प कोई भूखा ना सोए का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों को विदिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लीड बैंक मैनेजर से बैठक कर शत प्रतिशत ऋण दिलाने के लिए कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित किया जाए। उन्होंने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि औद्योगिक इकाइयों तथा औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषण की सतत मॉनिटरिंग करवाकर प्रदूषण रोकने की दिशा में कार्य करें। साथ ही प्रदूषण फैलाने वाली निजी औद्योगिक इकाइयों को पाबंद कर ट्रीटमेंट प्लान तैयार करावे।
उन्होंने जलदाय व बिजली विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि जिले में पानी व बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विभाग को जनता के हित में जो संसाधन चाहिए उनकी लिस्ट बनाकर उपलब्ध कराई जाए ताकि लोगों को पानी बिजली की मूलभूत समस्याओं से राहत मिल सके।
बैठक में जिला कलक्टर पुखराज सेन, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, नगर परिषद आयुक्त मनीष कुमार फौजदार, यूआईटी सचिव अशोक कुमार योगी, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी, संजीव बारेठ, रोहिताश चौधरी, रिपुदमन गुप्ता, सतीश भाटिया, मोहिनी विजय सिंह और उमरदीन खान उपस्थित रहे।