अमेरिका में अप्रवासियों से दुर्व्यवहार पर विदेश मंत्रालय सख्त, उठाएगा मामला

अमेरिका में अप्रवासियों से दुर्व्यवहार पर विदेश मंत्रालय सख्त, उठाएगा मामला

जयपुर टाइम्स 
नई दिल्ली। अमेरिका से निर्वासित भारतीय अप्रवासियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर विदेश मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इस मुद्दे को अमेरिकी अधिकारियों के सामने उठाया जाएगा। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने स्पष्ट किया कि भारत यह सुनिश्चित करेगा कि निर्वासित नागरिकों के साथ कोई अन्याय न हो। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने निर्वासन प्रक्रिया के तहत 487 भारतीयों की सूची दी है, जिनमें से 298 व्यक्तियों का विवरण साझा किया गया है।  

फ्रांस यात्रा पर पीएम मोदी, एआई शिखर सम्मेलन की करेंगे सह-अध्यक्षता 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी 2025 तक फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे। वे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। 10 फरवरी को पेरिस पहुंचकर वे एलीसी पैलेस में राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे, जिसमें टेक इंडस्ट्री के शीर्ष सीईओ भी उपस्थित रहेंगे।  

11 फरवरी को मोदी और मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोदी मार्सिले जाएंगे, जहां वह प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों नेता मार्सिले में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे और अंतरराष्ट्रीय थर्मल परमाणु प्रायोगिक रिएक्टर स्थल कदाश का दौरा करेंगे।