जोन-13 में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाया, 5.5 बीघा भूमि कब्जा मुक्त
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जविप्रा) ने दिल्ली रोड स्थित ग्राम गुणवत्ता में करीब 5.5 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस भूमि पर काश्तकारों ने ग्रेवल सड़क, सीमेंट के पिल्लर और तारबंदी कर खेती शुरू कर दी थी।
कार्यवाही का विवरण
जविप्रा के उप महानिरीक्षक कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि ग्राम गुणवत्ता में बीएसएफ कैंप के पास खसरा नंबर 5 और 6/1828 पर अवैध कब्जे की सूचना मिली थी। जोन-13 के राजस्व और तकनीकी टीम की निशानदेही पर जेसीबी और मजदूरों की मदद से प्रवर्तन दस्ते ने अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया।
इस कार्रवाई में आमेर पुलिस, प्राधिकरण का प्रवर्तन दस्ता, लेबर गार्ड और राजस्व व तकनीकी स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अतिक्रमण विरोधी अभियान की प्रगति
उप महानिरीक्षक ने बताया कि अक्टूबर 2024 से अब तक जविप्रा ने 59.5 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। यह कार्रवाई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
शिकायतों के लिए हेल्पलाइन
नागरिक किसी भी अतिक्रमण या अवैध निर्माण की शिकायत जविप्रा के हेल्पलाइन नंबर 0141-2565800, 0141-2575252, 0141-2575151 पर या 181 हेल्पलाइन और राजस्थान संपर्क पोर्टल के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। ईमेल के जरिए शिकायतें cce.jda@rajasthan.gov.in और enforcement.jda@rajasthan.gov.in पर भी भेजी जा सकती हैं।
यह कदम सरकारी भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध कब्जों को रोकने में प्रशासन के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करता है।