हारानी फार्म एवं अग्रवाल फार्म के मध्य द्रव्यवती नदी पर स्थित पुलिया के नवीन निर्माण हेतु होगा यातायात डायवर्जन

हारानी फार्म एवं अग्रवाल फार्म के मध्य द्रव्यवती नदी पर स्थित पुलिया के नवीन निर्माण हेतु होगा यातायात डायवर्जन

जयपुर, 25 नवम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा टोंक रोड के क्षेत्र को मानसरोवर को जोडने वाली महारानी फार्म पुलिया पर ट्रेफिक आवागमन सुरक्षित एवं सुचारू रखने हेतु नवीन पुलिया का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। पुलिया पर निर्माण कार्य तीव्रगति से किये जाने हेतु 27 नवम्बर, 2024 (बुधवार) से आगामी 6 माह तक आवागमन निषेध रहेगा।  

पुलिया से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिये वैकल्पिक मार्ग दुर्गापुरा की ओर से जाने वाले वाहनों के लिये वैकल्पिक रास्ता रिद्धी-सिद्धी या बी-2 बाईपास से द्रव्यवती नदी पार कर षिप्रा पथ की ओर जा सकेगें। इसके अलावा षिप्रा पथ से दुर्गापुरा जाने वाले वाहनों के लिये वैकल्पिक रास्ता रिद्धी-सिद्धीया बी-2 बाईपास रहेगा।