शिक्षक संघ शेखावत का विरोध प्रदर्शन: अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में धांधली का आरोप  

शिक्षक संघ शेखावत का विरोध प्रदर्शन: अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में धांधली का आरोप  

 

चूरू। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत शाखा चूरू ने अधिशेष और समायोजित शिक्षकों के पदस्थापन में हुई धांधली के खिलाफ सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया के नेतृत्व में शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए डीईओ माध्यमिक को ज्ञापन सौंपा और दो घंटे तक कार्यालय का घेराव किया।  

आरोप और मांगें: 
जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया ने कहा कि अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में नियमों का उल्लंघन कर चहेतों को मनपसंद स्थानों पर पदस्थापित किया गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष भंवरलाल कस्वां ने इसे राजनीति का दखल बताया और कहा कि अगर शिक्षकों को न्याय नहीं मिला तो संघ बेमियादी हड़ताल शुरू करेगा।  

जिला मंत्री वेदपाल मलिक ने बताया कि कई शिक्षकों को उनके नजदीकी पंचायतों में पद रिक्त होने के बावजूद 50-100 किलोमीटर दूर स्थानांतरित किया गया, जो नियमों के विरुद्ध है। संघ ने स्पष्ट किया कि अगर समय पर इन शिक्षकों को न्याय नहीं मिला तो सड़क पर जाम किया जाएगा।  

सैकड़ों शिक्षक शामिल: 
प्रदर्शन में जिले की सभी उप-शाखाओं से सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे, जिनमें रतन सिंह पूनिया, किशनलाल सोहू, ओमप्रकाश पूनिया, भंवरलाल सारण और अन्य प्रमुख नाम शामिल थे। संघ ने शिक्षकों की मांगों को लेकर निर्णायक कदम उठाने की चेतावनी दी है।