सड़क निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन
जयपुर टाइम्स
रतनगढ़। शहर के वार्ड 17 के वासियों ने सड़क निर्माण करवाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं वार्डवासियों की ओर से विकास कार्य करवाने की मांग को लेकर प्रयास जारी है। पिछले दिनों से वार्ड नंबर 44, 45 ,04 और मंगलवार को वार्ड नंबर 17 के विकास कार्य करने की मांग की गई। नगरपालिका से वार्ड में क्षतिग्रस्त सड़कों व नालियों के निर्माण के लिए हो चुके टेंडर प्रक्रिया जारी रखने सहित विभिन्न मांगे शामिल हैं।